
चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या 65 एवं 66 के निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बैठक, थाने से आरोपियों को छोड़ने पर गरमाई सियासत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 11, 2020
- 298 views
चकाई से संवाददाता टेक नारायण कुमार यादव की
चकाई ।। चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या 65 एवं 66 की निष्पक्षता पूर्वक जांच कर दोषी पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय में एक बैठक का आयोजन प्रसादी पासवान की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में शामिल लोगों ने प्रवीण पासवान को फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए उसे दोषमुक्त करने की मांग की. साथ ही थाना कांड संख्या 65 एवं 66 में गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना से पीआर बांड पर छोड़ने पर भी सवाल उठाया गया. बैठक में शामिल लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चकाई के माध्यम से जिलाधिकारी जमुई एवं आरक्षी अधीक्षक जमुई को एक ज्ञापन सौंपकर इसकी निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कार्रवाई एवं निर्दोष की रिहाई की मांग की. साथ ही कहा कि दीपलाल पासवान को भी गलत तरीके से फंसाया गया. अगर 1 सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई नहीं किया गया तो हम सब धरना प्रदर्शन करेंगे.
विदित हो कि की 2 दिन पूर्व चंद्रमंडीह थाने में कांड संख्या 65 के द्वारा दीपलाल पासवान , प्रवीण पासवान एवं अन्य पर शराब के नशे में हरवे हथियार के साथ घर पर आकर रंगदारी मांगने का मामला संवेदक सह व्यवसाई दिलीप उपाध्याय के द्वारा चंद्रमंडीह थाने में दर्ज कराई गयी थी. इसके बाद आरोपियों की ओर से भी चंद्रमंडीह कांड संख्या 66 में एक मामला दर्ज कर दिलीप उपाध्याय, अमित कुमार तिवारी एवं अन्य पर एससी एसटी एक्ट एवं मारपीट सहित कई आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था. बाद में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार द्वारा दोनों कांड संख्या के 4 आरोपियों को पीआर बांड पर थाने से रिहा कर दिया गया था.
मौके पर मानव मुक्ति संघ संयोजक पृथ्वीराज हेम्ब्रम, पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा, भुवनेश्वर पासवान, कुलदीप दास, दिलीप दास, राजीव पासवान, दिनेश पासवान, दशरथ पासवान, कामदेव पासवान, राकेश पासवान, जेठू मरांडी, शंकर पासवान, उपेंद्र शर्मा, संजय पासवान, बालेश्वर दास, भोला पासवान, प्रकाश पासवान, शिवनारायण यादव, राजेन्द्र पासवानसहित कई लोग मौजूद थे ।
रिपोर्टर