बाल्टी भर पानी बना मासूम बच्ची की मौत का कारण
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 11, 2018
- 493 views
वाराणसी । चंदौली
जिले में पानी से भरी बाल्टी एक मासूम को लिए काल का घर साबित हुई। यहां पर बाल्टी में पानी
लेने पहुंची डेढ़ वर्ष की मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई।
अमरा उत्तरी गांव की दलित
बस्ती निवासी सोनू कुमार की दो बच्चियों में दूसरे नंबर की डेढ़ वर्ष की वंदना
शुक्रवार को घर के हैंडपंप के पास रखी पानी भरी बाल्टी के पास पहुंच गई। वह हाथ
में कटोरी लेकर बाल्टी से पानी निकालने का प्रयास करने लगी। संतुलन बिगड़ने से वह
बाल्टी में गिर पड़ी। मौके पर किसी के मौजूद न
होने से वह बाल्टी में पड़ी रही और पानी में दम घुटने से वह अचेत हो गई। जानकारी
होने पर परिजन उसे लेकर जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरो ने
मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।
रिपोर्टर