कोरंटाईन सेंटर में भष्ट्राचार का आडियो वायरल होने पर जाधव पर कार्रवाई नहीं

भिवंडी।। भिवंडी मनपा प्रशासन ने कोव्हिड -19 से संक्रमित मरीजों के परिजनो को कोरंटाइन करने के लिए राजनोली नाका स्थित टाटा आमंत्रणा इमारत में सेंटर बनाया है। जिसमें कोरंटाइन किऐ गये लोगों को बेड की सुविधा देने , छुट्टी देने तथा रिपोर्ट को निगेटिव बताना व प्राइवेट अस्पताल में भारी बिल का भय दिखाकर मरीजों से मोटी रकम वसूल किया जा रहा हैं.जिसका आडियो भी सोसल मीडिया पर वायरल हुआ.इसके साथ ही भिवंडी पालिका के नगरसेवक व पूर्व विरोधी पक्ष नेता श्याम अग्रवाल ने मनपा आयुक्त से इस भष्ट्राचार के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवाया था.इसके साथ ही भिवंडी पुलिस शिकायत जमा किये थें‌। वही पर भिवंडी मनपा मुख्यालय के दौरे पर आऐ राज्य सरकार के विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर से भी इस भष्ट्राचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया थें, इसके साथ ही आडियो की सीडी भी दिये थें। मनपा प्रशासन ने उक्त आडियो की पड़ताल नहीं करवाया जिसके कारण मरीजों से पैसा मांगने वाले स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी ? इस प्रकार का चर्चा शहर में व्याप्त हैं।

गौरतलब हो कि 30 मई को अशोक नगर निवासी उद्योग पति की पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी। जिसके कारण वैद्यकीय अधिकारी जयवंत धुले के टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मी अरविन्द जाधव द्वारा परिवार को कोरंटाइन सेंटर में रखे जाने के लिए जरूरी बेड न होने का हवाला देकर 75 हजार रुपये लिया गया।इसके बाद भी उद्योग पति के भाई तथा उनकी पत्नी को कोरंटाइन करने के नाम और 05 हजार रुपये लिया गया। वही पर कोरंटाइन सेंटर से छुट्टी देने के नाम पर भी 31 हजार लिए गये। इसके बाद भी कोरंटाईन सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने पैसे की मांग की। वही पर 02 जून को अजयनगर स्थित कपड़ा व्यवसायी बाहेती को कोरंटाईन सेंटर में रखे जाने के लिए रुपये लिए गये। तथा कोरंटाईन सेंटर से बाहर निकाले जाने के लिए पैसे की मांग की गयी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाटा आमंत्रणा स्थित कोरंटाईन सेंटर में रिक्त बेड होने के बावजूद डाॅक्टर बेड खाली न होने का बहाना कर , मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में जाने पर भारी रकम चुकाऐ जाने का भय दिखाकर लूटा जा रहा हैं। 
       
लापरवाही व भष्ट्राचार के कारण शहर में प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। मनपा आयुक्त डाॅ. प्रवीण आष्टीकर समय रहते हुए भष्ट्राचार में लिप्त स्वास्थ्य कर्मियों पर कारवाई करते तो आज शहर के पोश इलाकों में संक्रमण नहीं फैलता। इस प्रकार का आरोप स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों ने मनपा आयुक्त पर लगाया हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट