एसपी ने किया एक दरोगा व दो कॉन्स्टेबल को निलंबित

संवाददाता उत्कर्ष श्रीवास्तव सूरज करौंदी कला

सुल्तानपुर ।। रात को जांच पर निकले पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने, एक दरोगा व दो कांस्टेबल को तत्काल सस्पेंड कर दिया। कादीपुर थाना के, मुंडेला चौकी के उप निरीक्षक अवधेश श्रीवास्तव व कांस्टेबल अमित कुमार तथा कांस्टेबल देवेंद्र प्रताप यादव को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है , और विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। निलंबित पुलिस वालों पर जनता की समस्याओं को न सुनने, अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण न रखने, ना कोई निरोधात्मक कार्यवाही करने ,तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चेकिंग पर ना निकलने ,के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट किया जा चुका है , कि यदि अधिकारी  जनता की शिकायतों का निस्तारण नहीं करेगा , व कार्य सरकार करने में लापरवाही बरतेगा , उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । एसपी के तेवर को देखकर अन्य अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट