
वाराणसी पुलिस लाइन ओवरब्रिज पर हुआ एक्सीडेंट
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 19, 2020
- 552 views
रिपोर्टर- संगीता जायसवाल
वाराणसी ।। कैंट थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के पास ओवर ब्रिज के ऊपर TVS Excel गाड़ी से पुलिस लाइन की तरफ जा रहे पिता पुत्र को मैजिक गाड़ी ने मारा जोर का टक्कर , टक्कर मारने के दौरान ही मैजिक ड्राइवर मैजिक लेकर हुआ फरार। टक्कर लगने के कारण टीवीएस एक्सएल पर सवार पिता दूर जा गिरे और पुत्र पुल की रैलिंग को पकड़ते हुए पुल के दूसरी तरफ नीचे गिरने लगा। संजोग ही अच्छा था कि पुत्र ने रेलिंग को पकड़ लिया जिसके कारण वह बाल-बाल बच गया तभी उधर से गुजर रहे लोगों ने रेलिंग पकड़ कर लटके हुए ब्यक्ति को ऊपर खींच कर उसकी जान बचाई। टक्कर लगने से लड़के के पैर में गंभीर चोटें आई गाड़ी पर लटके हुए दूध के बाल्टी भी पूरी तरह पिचक गए। बाल्टा के सारे दूध रोड पर गिर गए ।लड़के और उसके पिता को तुरंत लोगो ने मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा भेजा। मौके पर कैंट थाने की पुलिस और पांडेपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडे मौजूद रहे।
रिपोर्टर