मौलिक अधिकार पार्टी ने वीर शहीद को दिया श्रद्धांजलि

 रिपोर्टर :संगीता जायसवाल

 वाराणसी ।। भारत-चीन सीमा पर (गलवान घाटी )में दिनांक 15 /6/2020 को भारत के वीर जवानों की शहादत पर मौलिक अधिकार पार्टी के तत्वाधान में कर्पूरी ठाकुर पार्क (कचहरी स्थित पार्क )में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलिदी गई,श्रद्धांजलि देते हुए मौलिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संतोष विश्वकर्मा जी ने चीन के द्वारा की गई कायराना हरकत की निंदा की और कहा कि भारतीय सैनिक व भारत देश के धैर्य की परीक्षा न ले। अगर टूट गया तो चीन बर्बाद हो जाएगा। साथ ही उपस्थित सदस्यों ने शहीदों की याद में चीन के सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वीरेंद्र शर्मा, विनोद शर्मा, राजू शर्मा, श्रीराम मौर्य, एसकेपी, नंद बच्चे लाल नंद शर्मा, दीनानाथ शर्मा, अशोक शर्मा, विजय प्रताप शर्मा, आनंद शर्मा उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता विमलेश शर्मा व संचालन राम रेनू चंदन एडवोकेट ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट