लखन कियारी गांव में हुआ मारपीट, मामला दर्ज

शक्ति प्रसाद शर्मा के साथ सोनो से संवाददाता दिपक कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। सोनो थाना क्षेत्र के लखन कियारी गांव निवासी भोला मंडल के द्वारा मारपीट का मुकदमा दर्ज , क्ई लोग गंभीर रूप से घायल , दर्जनों आरोपित - लखन कियारी गांव निवासी स्व: हुरो मंडल का पुत्र भोला मंडल ने सडक निर्माण के दोरान अपने ही गांव के अजय मंडल , अशोक मंडल , कृष्णा मंडल , उपेंद्र मंडल , राजेश मंडल , छोटु मंडल , कुंदन मंडल , गोपाल मंडल , सचिन मंडल , सुरज कुमार , गुलटन‌ मंडल तथा महादेव मंडल पर लोहे की रॉड एवं कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कानुनी कार्रवाई करने की मांग सोनो पुलिस से  की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट