वाराणसी में 7 नए हॉटस्पॉट बने

रिपोर्टर- संगीता जायसवाल

वाराणसी ।। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और संक्रमण के  खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं। शिवपुर के सोमेश्वर नगर कॉलोनी में  कल रात एक मरीज की पुष्टि हुई। जिनका नाम अवध बिहारी लाल  है, और मकान नंबर एस 30 /24 सी है। इसके साथ ही 3 मरीजों की और पुष्टि की गई की गई जो करो ना से संक्रमित है और वहां पर पूरे कॉलोनी को  sanitize किया गया और वहां पर पूरा लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है,पुलिस दिन-रात वहां पहरा दे रही है और वहां के लोगों को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। इसके साथ ही,सात नए हॉटस्पॉट और बने हैं जिनमें  शिवपुर से  चांदमारी,लालपुर में रसूलपुर जिले सम्मिलित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट