12 अगस्त तक नहीं चलेंगी नियमित यात्री ट्रेनें , रेलवे ने जारी किया सर्कुलर

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

पटना ।। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए भारतीय रेलवे ने फैसला किया है कि नियमित यात्री ट्रेन अगस्त से पहले नहीं चलाई जाएगी। रेलवे ने इससे सम्बंधित एक सर्कुलर जारी किया है। रेलवे ने कहा कि 12 अगस्त 2020 तक कोई भी रेगुलर पैसेंजर ट्रेन , मेल अथवा एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी। इसके साथ ही रेलवे ने कहा कि जिन यात्रियों ने रेगुलर ट्रेन सेवा के लिए 01 जून से 12 अगस्त तक का टिकट बुक कराया है , उनके सभी टिकट कैंसिल कर दिए गए हैं। जिन यात्रियों ने इन तारीख के बीच का टिकट लिया है उनको रेलवे टिकट का दाम रिफंड करेगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में रेलवे बोर्ड ने कहा था कि 30 जून तक रेग्लुलर ट्रेन की बुकिंग कैंसल की जा रही है और इसमें यात्रियों को पूरा रिफंड मिलेगा। अब जबकि ट्रेन कैंसिलेशन की तारीख बढ़ा दी गई है , तो रिफंड की सुविधा भी 12 अगस्त तक कर दी गई है। इस दौरान 12 मई से चालू स्पेशल राजधानी ट्रेन और 01 जून से चालू स्पेशल मेल / एक्सप्रेस ट्रेनें पहले की तरह चलती रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट