कल्याण मनपा में कोरोना मरीजो की संख्या में हुआ भयंकर विस्फोट
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 27, 2020
- 697 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। कल्याण डोम्बिवली शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज कमाल की उछाल आयी मात्र 24 घंटो में 436 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5208 तक जा पहुची है इनमें 3079 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 2129 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 5 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 101 हो गयी है ।
मात्र 24 घंटो में आये इस आंकड़े ने सबको हिलाकर रख दिया है वही मनपा के सारे नियम व कानून इन आकड़ो के सामने कमजोर पड़ते जा रहे है अब मनपा को कुछ ऐसे ठोस कदम अपनाने ही होंगे नही तो यहां की हालत भयानक मोड़ ले लेगी जिसे रोकपाना शायद ही संभव हो वही इसकी रोकथाम के लिए लाकडाउन ही एक मात्र उपाय नजर आ रहा है अगर लाकडाउन के समय के आकड़ो पर नजर डाली जाए तो उस समय 20 - 30 के ऊपर मरीज नही पाये जाते थे पर लाकडाउन में ढील होते ही मरीजो की संख्या में विस्फोट होता जा रहा है ।
रिपोर्टर