पूर्वांचल विकास परिवार का चौथा स्नेह सम्मेलन के अवसर पर मनाया गया ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेन्द्र प्रताप यादव का जन्मदिन

मुंबई । मुंबई के आरे कालोनी गोरेगांव स्थित आरे रेस्टोरेंट होटल प्रांगण में पूर्वांचल विकास परिवार के चौथे स्नेह सम्मेलन के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई के इंकम्टेक्स ज्वाइंट कमिश्नर अखिलेन्द्र प्रताप यादव का जन्मदिन बडे हर्षोल्लाष व गीत संगीत के साथ मनाया गया ।


बतादें कि पूर्वांचल विकास परिवार के संस्थापक / अध्यक्ष डा. दृगेश यादव के नेतृत्व में पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल विकास परिवार के स्नेह सम्मेलन के अवसर पर यादव समाज व युवाओं के प्रेरणास्रोत अखिलेन्द्र प्रताप यादव के जन्मदिन को एक यादगार के रुप में मनाते हैं । इस अवसर पर जन्मदिन की शुभकामना देने के लिये फिल्म जगत के अलावा राजनेता , समाजसेवी आदि गणमान्य लोगों ने शाल , पुष्पगुच्छ देकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दिये । प्रमुख रुप से फिल्म अभिनेता राजपाल यादव , राजकुमार कनौजिया , फिल्म अभिनेत्री संगीता तिवारी , फिल्म डायरेक्टर मनीषा रनावत , मुंबई यूथ कांग्रेस अध्यक्ष गणेश यादव , धडक यूनियन के संस्थापक / महासचिव अभिजीत राणे , समाजसेवी सुरेश मिश्र , सपा नगरसेविका रुखसाना सिद्दीकी ,


नगरसेवक कमलेश यादव , पूर्व सहायक आयकर आयुक्त जगपति यादव , पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. के एस यादव , टी डी कालेज जौनपुर के छात्र नेता मनीष यादव , पूर्वांचल विकास परिवार के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता के पी यादव , राष्ट्रीय महासचिव राहुल मिश्र , अनुपमा अग्निहोत्री , सभाजीत यादव , राकेश यादव , देवनाथ यादव ( डी एन ) सुशांत यादव , ओमकार तिवारी , राघवेंद्र यादव , वरिष्ठ भाजपा नेता आर डी यादव , मेवालाल यादव , यदु यादव कोश के संपादक एस एन यादव , मुस्कान पत्रिका के संपादक लालबहादुर यादव ( लल्लन ) सूरज लोक समाचारपत्र के संपादक आचार्य सूरजपाल यादव , उत्तर यादव युवा संघ कार्यक्रम नियोजन समिति के अध्यक्ष सभाजीत यादव , उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक यादव , उत्तर यादव युवा संघ के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत यादव , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झुल्लुर यादव , एडवोकेट दिनेश यादव रामदुलार यादव आदि समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट