
जनपद में फिलहाल टल गया टिड्डियों के हमले का संकट
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jun 28, 2020
- 373 views
अयोध्या, उत्तर प्रदेश ।। जनपद में टिड्डियों के हमले का संकट टल गया। टिड्डियों का समूह टांडा-अंबेडकरनगर के रास्ते बस्ती व संतकबीर नगर जिले की तरफ चला गया। किसानों ने टिड्डियों के चले जाने से बड़ी राहत महसूस की। अंबेडकरनगर में टिड्डियों की आमद से चौकन्ना जिला प्रशासन शनिवार को सुबह से ही हरकत में दिखा।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने टिड्डियों के हमले से बचाव के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी समेत अन्य सदस्यों के साथ बैठक कर सुबह 10.30 बजे ब्लॉक तारुन, मयाबाजार व गोसाईंगंज किसानों को जागरूक करने के लिए भेजा। यह क्षेत्र अंबेडकरनगर जिले की सीमा से लगे हैं।
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह को गोसाईंगंज व मयाबाजार, राजकीय उद्यान अधीक्षक बीपी सिंह को बीकापुर, उप निदेशक कृषि डॉ. अशोक कुमार व जिला गन्ना अधिकारी एपी सिंह को तारुन ब्लॉक में किसानों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मयाबाजार की ग्राम पंचायत कनकपुर में उनके साथ खंड विकास अधिकारी केडी गोस्वामी ने किसानों को टिड्डियों के हमले से बचाव के लिए टीन व जोर से आवाज करने वाले उपकरण को बजाने के लिए बताया। अपने सामने किसानों से बजवा कर देखा भी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में टिड्डियों से बचाव के लिए पहले से जिलाधिकारी नौ सदस्यीय कमेटी मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार की अध्यक्षता में गठित कर चुके हैं। सुबह जिलाधिकारी उसकी बैठक कर चुके हैं। पांच हजार लीटर कीट रसायन दवा रिजर्व स्टॉक में है। छिड़काव के लिए चीनी मिल, नगर निगम व अग्निशमन विभाग के नौ वाहन तैयार हैं।
रिपोर्टर