
लाकडाउन में कल्याण पुर्व की शिवसेना शाखा में पदाधिकारियों ने पेश किया यह मिशाल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jun 28, 2020
- 653 views
कल्याण (रोहित शुक्ला) ।। लाकडाउन के चलते जहां लोग आर्थिक तंगी के शिकार हो गए है वही शादी का हाल बंद होने के कारण भी कल्याण में शादियां होनी मुश्किल हो गयी है इस संकट की घड़ी में कल्याण पूर्व के शिवसेना पदाधिकारियों ने मदत के लिए अपने हाथ उठाये और कोलसेवाड़ी के निवासी एक जोड़े के विवाह के लिए शिवसेना शाखा उपलब्ध कराकर नई मिशाल पेश किया ।
बता दे कि कल्याण पुर्व कोलशेवाडी के उत्तर भारतीय गुप्ता परिवार कि शादी होनी थी पर लाकडाउन के कारण उनकी माली हालत भी खस्ता हो गयी थी ऐसे में शादी कैसे हो यह समस्या से परिवार लड़ रहा था कि उनके लिए शिवसेना उम्मीद की किरण के रूप में सामने आई और उसने ना सिर्फ उनके विवाह के लिए अपनी शाखा ही खोली बल्कि उनकी शादी का सारा खर्च भी वहन किया कल्याण पुर्व निवासी चि.सौ. पुजा संतोष गुप्ता व नवी मुंबई रबाले निवासी चि. दिलिप मनोज गुप्ता कि शादी सरकार के सोशल डिसटेंसीग का पालन करते हुए कल्याण पुर्व शिवसेना कोलशेवाडी शाखा मे संपन्न हुई ।
कल्याण के शिवसेना सह संपर्क प्रमुख शरद पाटिल व उपशहर संघटक विनीत पांडे की अगुआई मे शुभ विवाह संपन्न हुआ. आए हुए बारातीयों को स्वागत, आवभगत के साथ मास्क भी वितरित किया गया. राष्ट्र कल्याण पार्टी के अध्यक्ष शैलश तिवारी और कई उत्तर भारतीयों ने भी यह विवाह लगने वाले साहित्य को देने मे मदद किया ।
वर पक्ष व वधु पक्ष के अलावा प्रमुख रुप से कल्याण पुर्व शिवसेना सह संपर्क प्रमुख शरद पाटिल, उपशहर संघटक विनीत पांडे, रिंकु पाठक, समिर, आत्माराम दिघे अन्य उपस्थित रहे शुभ विवाह को कल्याण पुर्व चक्की नाका के प्रसिद्ध पंडित दिवाकर मिश्रा ने अपने मंत्रौपचार द्वारा संपन्न किया ।
रिपोर्टर