
अवैध रुप से चल रही जीन्स कंपनियां बंद करने की मांग --पुर्व सभापति सुनिल भाऊ पाटिल
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 15, 2018
- 481 views
छुटभैय्या नेता करते है हफ्ता वसूली।
भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रं ०३ के वार्ड क्र.-१६ में नारायण कंम्पाउड,पन्ना कंम्पाउड, शक्ति कंम्पाउड आदि इलाकों में अवैध रुप से जीन्स कपड़ा के कम्पनियां चल रही हैं इन कम्पनियां से निकलने वाले कलर रसायन युक्त पानी के कारण मजदूरों व कारखाना मालिकों को रास्ता चलना दुश्वार हो गया है ।
भिवंडी मनपा पुर्व सभापति सुनिल भाऊ पाटिल ने मनपा आयुक्त व सहा.आयुक्त प्रभाग समिति क्रं•०३ को पत्र देकर मांग किया है कि कुछ छुटभैय्या नेताऒ व मनपा प्रशासन के अधिकारी इन अवैध जीन्स कंपनियां को संरक्षण देते है इसके वजह से ऐसे कंपनियां शहर के विभिन्न इलाकों में अपना पैर पसार रही है इन कंपनियां के मालिकों से छुटभैय्या नेता व भष्ट्र अधिकारी हफ्ता वसुली करते है वही पर इन कंपनियों में अत्यंत घातक केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण पूरे परिसर में अनेक प्रकार की घातक बिमारियां का जन्म हो रहा है।
ज्ञात हो कि उल्हास नगर निवासी मा•उच्च न्यायालय मुंबई में इन कंपनियों के खिलाफ जनहित याचिका दाखल किया था मा•उच्च न्यायालय मुंबई के आदेशानुसार उल्हास नगर महानगर पालिका के तत्कालीन आयुक्त ने शहर में चल रहे इन जिन्स कम्पनियो को निष्कासित कर दिया था उल्हासनगर महानगर पालिका से निष्कासित इन कंपनियों ने शहर के पावरलुम कारखाने के आस-पास अपना व्यवसाय शुरु कर दिया,इन कंपनियों में जीन्स को कलर करने के अत्यंत घातल रसायन व केमिकल का प्रयोग किया जाता है और केमिकल्स व रसायन युक्त पानी मनपा के छोटे नालों में डाला जाता है नाला छोटा होने के कारण केमिकल्स व रसायन युक्त पानी रोड रास्तों पर बहता रहता है रसायन युक्त पानी बहने के कारण अनेक प्रकार के घातक बिमारियाँ का जन्म हो रहा है पदमानगर व आस-पास क्षेत्र के निवासियों में विभिन्न प्रकार घातक बिमारियां फैलने की आशंका है वही पर छुटभैय्या नेताओं व भष्ट् मनपा कर्मचारी इन अवैध जीन्स कंपनियों से हफ्ता वसुली करने में लगे हुए है इन अवैध रुप से चल रही जींन्स कंपनियों को बंद करने की मांग भिवडी मनपा के पुर्व सभापति सुनिल भाऊ पाटिल ने किया है ।
रिपोर्टर