कोरोना वायरस को लेकर झाझा थाना परिसर के प्रांगण में थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया !

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट  

जमुई / झाझा  ।।  कोरोना वायरस को लेकर आज झाझा थाना परिसर के प्रांगण में थाना अध्यक्ष माननीय सिद्धेश्वर पासवान के नेतृत्व में बेस्ट क्वालिटी के सैकड़ों मास्क का वितरण फल एवं सब्जी विक्रेता तथा अन्य लोगों के बीच किया गया। इस मौके पर थाना अध्यक्ष ने कहा कि हमें इस लड़ाई को मिलकर लड़ना होगा तथा सावधानियां भी बरतनी पड़ेगी हम सदैव अपने टीम एवं समाजिक लोगों के साथ मिलकर इस मुहिम में सदैव जागरूकता लाने का काम करेंगे ताकि हमारा शहर हमारा जिला हमारा राज्य हमारा राष्ट्र सशक्त हो और कोरोना वायरस से मुक्त हो। वही मौके पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर ने लोगों से मास्क एवं सैनिटाइजर का यूज़ करने को लेकर दबाव बनाया इस मौके पर एसआई विजय कुमार यादव , छापा पंचायत मुखिया चंद्रदेव यादव , फखरुद्दीन अंसारी , कोकिल रविदास , आयुष बंकाशी , सूरज साहू , अमित , मनीष तथा दर्जनों नवयुवक संघ के युवा साथी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट