ग्रामीण विकास सेवा संघ के अव्हावन पर B.D.O ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया

कैमूर ब्युरो आशुतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

भभुआ(कैमूर)रामगढ़ ।। बिहार राज्य सयुंक्त सेवा महासंघ के द्वारा प्रोन्नति के मुद्दों पर सरकार के बेरुखी के मद्देनजर व  ग्रामीण विकास सेवा संघ के द्वारा लिए गए निर्णय के आहवान पर आज दिनांक 03/07/2020 को रामगढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने कला बिल्ला लगाकर सरकारी कार्य किये वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि है हम ग्रामीण विकास सेवा संघ के द्वारा लिए गए निर्णय के साथ है क्योंकि की पूरे संघ के लोग आज काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट