
थाना खण्डासा में सात अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 04, 2020
- 530 views
अमानीगंज, अयोध्या ll थानाध्यक्ष खण्डासा द्वारा लूट, छिनैती, चोरी में पेशेवर वर्ष 2020 मे अब तक कुल 07 अपराधियों की नयी हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।
अपराधियों में अमरबहादुर उर्फ बुच्ची सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह शत्रुहन का पुरवा, अनिल सिंह पुत्र जगदीश सिंह नि0 मंझनपुर, विरेन्द्र कुमार पुत्र गंगाराम, विश्वप्रताप उर्फ मतोले नि0 रामसजीवन नि0 मंझनपुर, सुरेश पासी पुत्र स्व0 रामसुफल नि0 ग्राम मंझनपुर, #मनोज_कुमार पुत्र छंगू प्रसाद नि0 #किन्हूपुर, उमेश प्रताप सिंह पुत्र उदयप्रताप सिंह नि0 रामनगर अमावांसूफी के नाम शामिल है।
वहीं जनपद में जनवरी 2020 से अब तक कुल 70 अपराधियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जा रही है। जिसमें लूट के 17,हत्या के 10 ,चोरी नकबजनी के 9,गोवध/पशु तस्कर के 13,अवैध शराब के 17,उद्यापन के 03,बलात्कार के 01 अपराधी है।
रिपोर्टर