
बाहरी अपराधियों की मदद से भाई ने भाई की बेरहमी से किया पिटाई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 05, 2020
- 293 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई / झाझा ।। भाई-भाई के बीच हुए झड़प में गांव के बाहर के लोग आकर एक पक्ष के साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने के बाद प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की कोई कारवाई नही होने पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मामला झाझा के चरघरा गाँव का है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि चरघरा निवासी किशोर कुमार एवम उसके भाई के बीच शुक्रवार की रात्रि में मामूली विवाद हो रहा था कि तभी बाहरी क्षेत्र के अपराधी तत्व के लोग हथियार से लैस होकर किशोर के घर मे घुस गया और मारपीट करना शुरू कर दिया। वही उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए दुबारा उसके साथ मारपीट करने लगा जब उसकी पत्नी किरण कुमारी शोर शराबा मचाना शुरू किया तो बाहर से आये बदमाशो के अलावे किशोर के भाई अनिल साव, उनके दोनों पुत्र पूरे परिवार को जान मारने की धमकी देने लगा और फिर बाहर से आये बदमाश हथियार लहराते गांव से निकल गया। जब इस बात की जानकारी झाझा थाना ,एसडीपीओ को दिया गया तो पुलिस समय से नही पहुँची जिसके कारण सभी बदमाश भाग निकले। आगे ग्रामीणों ने बताया पीड़ित व्यक्ति की पत्नी ने झाझा थाना को आवेदन दिया मगर पुलिस की ओर से अब तक कोई कारवाई नही किया गया। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस अपराधी को पकड़े नही तो रविवार को झाझा सोनो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जायेगा ।
रिपोर्टर