भिवंडी के 78 पुलिस कर्मचारी कोरोना से बाधित

भिवंडी।। विश्व सहित देश कोरोना वायरस के चपेट में है.इस वैश्विक महामारी से देश में हजारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है.इसके साथ ही लाखों लोग पीड़ित है। सरकार ने नागरिकों को बचाने के 25 मार्च से देश व्यापी लाॅक डाउन कर दिया है। वही पर नागरिकों को घरों में रहने के लिए सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने के साथ- साथ सभी प्रकार के उद्योग धंधे, व्यापार, यातायात,दुकानें व रोजगार को बंद कर दिया है। 
     
भिवंडी शहर संवेदनशील शहर के नाम से पहचाना जाता है.जिसके कारण यहाँ पर भारी संख्या में सड़कों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। किन्तु नागरिक शासन के आदेश का पालन नहीं करते हुए बिना कारण सड़कों पर घूम रहे है। इसके साथ नुक्कड़, चौराहे पर भी भीड़ जमा हो रही थी‌। जिसके कारण भिवंडी पुलिस के जवान 24 घंटों सड़कों पर तैनाती के साथ कंटनमेट जोन में भी रुट मार्च कर रहे है। इस वैश्विक महामारी ने पुलिस बल के जवानों को भी अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। जिसके कारण देश में सैकड़ों पुलिस कर्मियों की मृत्यु हो चुकी है।
           
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल 02 के सभी 06 पुलिस  थानों में लगभग 78 पुलिस कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए है जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक का भी समावेश है.निजामपुरा 06, भोईवाडा 09, नारपोली 22, कोनगांव 04,शांतिनगर 12, शहर 19 व नियंत्रण कक्ष 06 कुल 78 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं ! जिसमें 46 लोग कोरोना को मात देकर पुनः काम पर हाजिर हुए है इसके साथ ही 32 लोगो का आज भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट