भिवंडी में सरकारी बस व कार में टक्कर

भिवंडी।। विपरीत दिशा से आ रही कार ने मुंबई-नासिक राजमार्ग पर हाईवे-दिवा के पास सरकारी बस को टक्कर मार दी। जिसके कारण बस के हेडलाइट्स, सिग्नल लाइट्स और पिलर, चैंबर क्षतिग्रस्त हो गये इसके साथ कार का काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र राज्य की राज्य परिवहन बस जो कल्याण से मुंबई सीएसटी अत्याधिक सेवा नुसार चलाई जा रही है। दिवा अंजूर के पास विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दिया जिसके कारण बस क्षतिग्रस्त हो गयी. वही पर बस में बैठे प्रवासी मामूली रूप से घायल हुए है। बस चालक ने नारपोली पुलिस स्टेशन में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिसकी जांच पुलिस नाईक डी. के. शिदें कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट