समाज कल्याण केंद्र पर कोविड-19 का सेंटर शुरू करने की मांग

भिवंडी ।। भिवंडी शहर में करोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग शहर को बचाने के लिए अपनी कोशिश कर रहा है.शहर में कई जगहों पर मोहल्ला क्लीनिक तथा स्कूलों को कोविड अस्पतालों में परिवर्तित किया जा रहा है.किन्तु धामनकर नाका के अजमेर नगर , शमा नगर ,सोमा नगर ,माधव नगर , आमीना कम्पाउंड ,विट्ठल नगर क्षेत्रों के करीब कोई भी अस्पताल की व्यवस्था ना होने से लोग परेशान है. इन गंभीर समस्याओं को देखते हुए एम आई एम भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया का ध्यान इस क्षेत्र में स्थित मनपा की संपत्ति पर आकर्षित कराते हुए इस पर कोविड-19 अस्पताल बनाने की मांग की है.एम आई एम शहर जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने भेजे गए अपने पत्र में मनपा आयुक्त को बताया है कि नारपोली धमनकर नाका के सर्वे नंबर 4001,4002, 4007 की जगह पर मनपा की तरफ से 6 मंजिला इमारत बनाने का प्लान पास हुआ है जिसके लिए सनशाइन डेवलपर्स के दिलीप पोद्दार और अन्य को एक शर्त पर जगह दी गई थी कि वहां 410 चौरस मीटर का समाज कल्याण केंद्र बनाकर जनता के हित के लिए खोला जाएगा परंतु 3 साल बीत जाने के बावजूद भी 90 फीसद जगह बनाकर बिल्डर इसे अपने आर्थिक लाभ के लिए उपयोग कर रहा है शॉपिंग मॉल और दुकानों का अलाटमिंट किया जा चुका है परंतु जनता के लिए समाज कल्याण केंद्र अभी तक नहीं खोला गया है जब कि निकट के गरीब और मध्यम वर्ग को कोरोना महामारी में निकट अस्पताल की सख्त जरूरत है.एम आई एम अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने मनपा आयुक्त से मांग की है कि उक्त बिल्डर्स मनपा के सिटी सर्वे डिपार्टमेंट से मिलीभगत करके इस समाज कल्याण केंद्र को भी अपने कब्जे में लेकर निजी लाभ में उपयोग करने के दर पर है जब कि कानूनी तौर पर इसे अब तक सार्वजनिक हित के लिए शुरू कर देना चाहिए था. खालिद गुड्डू ने मांग की है कि सर्वे नंबर 4001,4002 , 4007 पर स्थित 410 चौरस मीटर का समाज कल्याण केंद्र को तुरंत कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जाए. ताकि निकट के बस्ती वालों को इसका पूरा लाभ मिल सके.अगर खालिद गुड्डू की इस मांग पर मनपा सकारात्मक निर्णय लेता है तो अगले कुछ दिनों में धामनकर नाका के निकट क्षेत्र के लोगों के चिकित्सा से संबंधित समस्याओं का उचित समाधान निकल सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट