
104 वर्षीय दादा जी ने कोरोना को हराया
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 07, 2020
- 688 views
कल्याण : - कल्याण डोंबिवली में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं, नकारात्मक खबरों के बीच एक सकारात्मक खबर आई हैं । कोरोना की मरीज रहे एक 104 वर्षीय दादा जी ने कोरोना को हराकर एक सकारात्मक संदेश दिया है ।
बता दें कि, कल्याण पूर्व के दुर्गा माता रोड परिसर में रहने वाले मुकेश झा को 21 तारीख को कोरोना पॉजिटिव हुआ और उनके बाद 3 बच्चों के साथ 104 वर्षीय उनके पिता आनंदी झा का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया था । 23 तारीख को पिता आनंदी झा को ठाणे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । आखिरकार 11 दिनो से कोरोना से लड़ाई के बाद कोरोना को मात देकर 104 वर्षीय आनंदी झा कोरोना मुक्त हो गए । उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद रविवार शाम को डिस्चार्ज कर दिया गया वो कल्याण अपने घर लौट आए । परिसर के लोगों ने 104 वर्षीय दादा जी का विशेष सत्कार किया । 104 वर्ष की उम्र में अपनी इच्छा शक्ति को प्रबल बनाया और कोरोना को हराया ।
रिपोर्टर