कोरोना संक्रमितों के आ रहे आंकड़े दे रहे कल्याण डोम्बिवली वासियो को राहत

कल्याण ।। कल्याण डोम्बिवली मनपा में पिछले कुछ दिनों से जारी लाकडाउन का असर अब दिखना शुरू हो गया है लगातार मरीजो की संख्या में कमी आती जा रही है सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को भी यह आंकड़े कम पाये गए परंतु वही मृतको की संख्या में बढ़ोत्तरी चिंता का विषय बन गया है आज कुल 381 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 9880 तक जा पहुची है इनमें 5292 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 4437 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 7 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 151 हो गयी है । 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट