एक किलों सोना पहनने वाला बना बिजली चोर

भिवंडी का वप्पी लहिरी पहुंचा जेल 

भिवंडी- गायक वप्पी लहिरी का फैन और हमेशा एक किलो से ज्यादा सोना पहनकर वप्पी लहिरी की तरह दिखने की सनक रखने वाला भिवंडी में गोल्डन मैन के नाम से मशहूर आर्केस्ट्रा फेम संतोष चौधरी और एक बिल्डर को बिजली चोरी के मामले में २१ अगस्त तक जेल की सलाखों के पीछे पुलिस ने भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी के कामतघर इलाके में टोंरेट पावर कंपनी के  सतर्कता पथक की टीम ने २६ दिसंबर २०१७ को नियमित जांच के दौरान पाया कि बिल्डर सचिन प्रभुलाल ठक्कर अपने बिल्डिंग के सामने से गई हुई एलटी लाइन से डायरेक्ट कनेक्शन लेकर बिजली चोरी करता था इतना ही नही इसी इमारत में हमेशा एक किलो से ज्यादा सोना पहनकर चलने वाला आर्केस्ट्रा फेम संतोष उर्फ दादूस चौधरी को भी बिजली की आपूर्ति कर उससे भी बिजली चोरी करवाता था टोरेट पावर कंपनी के कमियॊं ने जांच के दौरान यह भी पाया था कि उक्त दिनों मिलकर अभी तक तीन लाख ६० हजार रुपये की बिजली चोरी कर चुके थे। जिसे तत्काल भरने के लिए टोरेट पावर कंपनी ने उक्त दोनों‌ को नोटिस भी दिया था लेकिन दोनों ने टोरेंट की नोटिस को नोटिस में नहीं ले रहे थे जिसके बाद टोंरेट पावर कंपनी ने नारपोली पुलिस स्टेशन में‌ अपराध क्रं ७८/२०१७ द्वारा बिजली चोरी की धारा १३८ के तहत मामला दर्ज करवाया था ।
इस अपराध की प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद ठक्कर और दादूस चौधरी चोरी किए गये बिजली बिल को भरने में टाल-मटोल कर रहे थे जिसके बाद उक्त दोनों बिजली चोरों को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार कर ठाणे सत्र न्यायालय में हाजिर किया जहां न्यायाधीश के समक्ष दोनों ने बिजली बिल भरने में अपनी असमर्थता जाहिर की लेकिन न्यायाधीश ने उन्हें २१ अगस्त तक के लिए ठाणे मध्यवर्ती जेल भेज दिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट