
भिवंडी में ऑनलाईन गुगल पे ऐप द्वारा धोखे बाज ने ठगे 2 लाख रुपये
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 11, 2020
- 714 views
भिवंडी।। शहर के टेमघर पाडा निवासी युवक मोबाइल से गुगल पे ऐप द्वारा दूसरे के मोबाइल पर पैसा भेज रहा था। किन्तु पैसा नहीं जाने से वह गुगल पे कस्टमर केयर से संपर्क किया। तो कस्टमर केयर सेंटर का एक्झीकेटीव्ह बोलकर युवक को अपने बातो में फंसाकर युवक तथा उनके पिताजी के बैंक अकाउंट नंबर, एटीएम नंबर, एटीएम के सीबीबी नंबर तथा ओटीपी नंबर की जानकारी लेकर आँन लाईन पद्धति से 01 लाख 98 हजार 43 हजार रुपये धोकाधड़ी करने की घटना घटित हुई है। वही पर धोखेबाज के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार टेमघर पाडा निवासी पियुष संजीव भोईर दूसरे के मोबाइल पर गुगल पे ऐप द्वारा पैसा भेजना चाहता था किन्तु पैसा नहीं जा रहा है जिसके कारण उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क किया। कस्टमर केयर वाले ने अपना नाम सुजित शर्मा बताया इसके साथ ही उन्होंने अपने आपको कस्टमर केयर का एक्झीकेटीव्ह बोलकर मदद करने का आश्वासन दिया। किन्तु फर्जी एक्झीकेटीव्ह ने हिन्दी भाषा में बात करने के लिए कहा। वही पर पियुष भोईर को अपने बातों में फंसाकर पियुष तथा उनके पिता जी के बैंक डिटेल की जानकारी हासिल कर ली। इसी दरम्यान ठग ने अलग अलग मोबाइल से पियुष भोईर से संपर्क किया। पियुष के पिता संजीव काथोड भोईर के धामणकर नाका पर स्थित धन लक्ष्मी बैंक खाता से 1 लाख 98 हजार 43 रुपये आँन लाईन पद्धति से निकाल लिया। तथा यह रकम आपके खाते में पुनः जमा होगा इस प्रकार की बातें कही। काफी देर बार जब बैंक खाते में पैसा नहीं आया तो पियुष भोईर को अपने आपको ठगा जाने की बात समझ में आयी। इस धोखाधड़ी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है जिसकी जांच पुलिस निरीक्षक नितीन पाटिल कर रहे है।
रिपोर्टर