गैर हाजिर तालुका स्वास्थ्य अधिकारियों के खिलाफ होगी कारवाही

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर में कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन लगातार बढ़ने से नागरिकों में भय का वातावरण बना हुआ है। जिला  शासन ने अनेक उपाय योजना लागू कर कोरोना वायरस को रोकने का पर्यन्त कर रहा है। किन्तु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गैर हाजिर रहने से अनेक समस्याएं पैदा हो रही है। जिसके कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़ा हुआ है। इन लापरवाह अधिकारियों पर अब कार्रवाई की जायेगी। इस प्रकार स्पष्ट आदेश जिला अधिकारी राजेश नार्वेकर ने दिया है।
   
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत डाॅ. नितीन बरल इस संकटकाल में बार बार अपने कर्तव्य पर गैर हाजिर रहने के कारण भिवंडी ग्रामीण विधायक शांताराम मोरे ने सर्वप्रथम शिकायत दर्ज करवाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की थी।डाॅ. बरल की शिकायत मिलने पर जिला ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी (मुख्य) डाॅ.मनीष रेंघे ने उनके काम में सुधार नहीं होने पर दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किए । आज हुए समीक्षा बैठक में डाॅ बरल गैर हाजिर होने के कारण जिला स्वास्थ्य अधिकारी (ग्रामीण) की उपस्थिति मे गट विकास अधिकारी डाॅ. प्रदीप घोरपडे,उपविभागीय डाॅ.मोहन नलंदकर से शिकायत दर्ज करवाया गया। जिस पर जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने कहा कि उन्होंने डॉ.नितिन बराल के खिलाफ कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दें दिए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट