वडापाव विक्रेता आपस में भिड़े, जमकर चले चाकू डंडे, तीन जन जख्मी

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के वलगांव स्थित प्रेरणा कॉम्पलेक्स में दो वडा पाव विक्रेता इस बात पर आपस में भिड़ गये कि तुम्हारे कारण मेरा वडा पाव की बिक्री‌ कम ‌होती है। जिसमें एक पक्ष के वडा पाव विक्रेता की पत्नी व भतीजे पर दूसरे पक्ष के वडा पाव विक्रेता ने चाकू व डंडे से हमला करने की घटना शुक्रवार को घटित हुई है।चाकू से हमला करने के मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन ने एक प्रतिद्वंद्वी वडापाव विक्रेता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
         
 मिली जानकारी के अनुसार वल गांव के प्रेरणा कॉम्पलेक्स में राज मौर्या की वडा पाव की दुकान है तथा इसके ठीक सामने अरुणकुमार जयराम राजभर की भी वडा पाव की दुकान है। राज मौर्या की शंका थी कि राजभर से मेरा कम वडा पाव की बिक्री होती हैं.जिसको मन में राग पाले मौर्या ने राजभर से गली गलौज करते हुए उसके ऊपर पत्थर से हमला कर दिया वही पर पत्नी सीता देवी व भतीजे सनीकुमार पर चाकू से हमला कर दिया जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसकी शिकायत राजभर ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। पुलिस ने राज मौर्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच पुलिस हवलदार जालिंदर चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट