
समोधपुर बैंक पर दिखा लॉकडाऊन का असर, पसरा सन्नाटा
- Hindi Samaachar
- Jul 12, 2020
- 216 views
समोधपुर, जौनपुर ll सरपतहां थाना अंतर्गत समोधपुर काशीगोमती संयुत ग्रामीण बैंक पर सरकार के लॉकडाऊन का असर दिखा।हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा। सरपतहां थाना की पुलिस सरकार के लॉकडाउन को लेकर बेहद सख्त है।सभी दुकानें बंद दिखीं।हमेशा व्यस्त रहने वाली सड़कें और चौराहे पर एक भी व्यक्ति नहीं दिखाई दिया।लगातार कोरोना मरीजों में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने लॉकडाऊन का ऐलान किया।कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरपतहां थानाध्यक्ष पंकज पांडेय बिल्कुल सख्त हो गए हैं। कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है ।राहगीरों ने भी अपने आपको घर में कैद कर लिया है।
रिपोर्टर