
पांच सौ के जाली नोटों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jul 12, 2020
- 387 views
अयोध्या ll जनपद की पुलिस ने पांच-पांच सौ के जाली नोटो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
उपनिरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह ने बताया कि मोदहा रेलवे क्रासिंग के मुखबिर की सूचना के अधार पर अभियुक्त रानू मिश्रा पुत्र धीरेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी मुबारकपुर उमरैनी थाना इनायतनगर को गिरफ्तार कियाग या। मामले में धारा 489ख/489ग/420/269/188 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके अभियुक्त के खिलाफ विधिक कारवाई की जा रही है। अभियुक्त के पास से पांच सौ के 6 जाली नोट बरामद हुए हैं ।
रिपोर्टर