झाझा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर दिखा लोगो का हुजूम

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट   

जमुई / झाझा ।।  बिहार में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है इस जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है फिर भी झाझा के स्टेशन परिसर में के आरक्षण टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं दिखे. जिसकी वजह से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है. पूरे जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने 5 दिनों का लाॅकडाउन भी लगाया है. ताकि कोरोना के बढ़ते चेन को तोड़ा जा सके. लेकिन अभी भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाने मे जुटे हैं. झाझा रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर रेलवे आरक्षण केन्द्र पर रविवार को लोगों की भीड़ टिकट आरक्षण करवाने के लिये इकठ्ठा थी. बगल में जीआरपी पुलिस चुपचाप बैठे हुए थी. वहीं मीडिया को देखते ही जीआरपी पुलिस ने टिकट कांउटर पर पहुंचकर लोगों से सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने की अपील की. संक्रमण फैलने का खतरा

जीआरपी पुलिस ने बताया कि हम लोग लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिये कहते रहते हैं. लेकिन लोग इसका पालन नहीं करते हैं. ऐसे में एक साथ टिकट कांउटर पर भीड़ लगने से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट