सोनो के नए बीडीओ ममता प्रिया ने लिया प्रभार पुराने बीडीओ ने दिया प्रभार

चकाई ,सोनो से संवाददाता मनोज यादव की रिपोर्ट


जमुई ।। जमुई जिले के सोनो प्रखंड स्थित प्रखंड कार्यालय में सोमवार को सोनो के नए बीडीओ के रूप में ममता प्रिया ने प्रभार ग्रहण किया। निवर्तमान बीडीओ रविजी ने उन्हें प्रभार हस्तगत कराया।  और ममता प्रिया को आज से सोनो बीडीयो के रूप में कार्यभार शुरू करने के लिए ममता प्रिया को बधाई दिया । सोनो की चालीसवीं व पहली महिला बीडीओ है। सोनो प्रखंड बनने के बाद से अब तक किसी भी महिला बीडीओ का यहां पदस्थापन नहीं हुआ था। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया कि उनका प्रयास होगा कि प्रखंड के हर घर हर गांव में एक-एक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। प्रखंड में विकास के ग्राफ ऊंचा उठाना उनकी प्राथमिकता होगी।अधिनस्थ पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से योजनाओं को गति दी जाएगी। बता दें कि ममता प्रिया इसके पूर्व भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड में बतौर बीडीओ पदस्थापित थी। वही सोनो के निवर्तमान बीडीओ रविजी का स्थानांतरण नवादा जिले के काशीचक प्रखंड में हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट