चांदिवली शिवसेना विधायक ने तीन महिने का लाइट बिल माफ करने के लिए ऊर्जा मंत्री से किया मांग

आकाश शेलार की रिपोर्ट

मुंबई ।। कोरोना की पार्श्वभूमी पर चांदिवली विधानसभा शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने ऊर्जा मंत्री डॉक्टर नितीन राऊत को ज्ञापन देते हुए बिजली बिल के संदर्भ में मंत्रालय में आयोजित बैठक में मुंबई उपनगर के सभी लोगो का 3 महिने का बिजली बील माफ करने की मांग की है ।

कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में मुंबईसह पुरे देशभर में सरकार ने संचारबंदी लागू कर दिया जिसकी वजह से गरीब नागरिको के काम बंद हो गए उन पर भुखमारी की समस्या उत्पन हो चुकी है इसका परिणाम यह हुआ की नागरिको की दिनबदिन घर की परिस्थिति और खराब होती जा रही है ऐसे में सरकार की तरफ से बिजली बिल में किसी भी तरह की रियायत नही दी गयी हर महीने लोगो को बिजली का बिल भेज दिया जाता है यही नही कितने ही लोगो को तो बिल भी अधिक भेजा जा रहा है जिसकी लगातार शिकायते मिल रही थी इस संदर्भ में मंत्रालय में एक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में महाराष्ट्र ऊर्जा मंत्री डॉक्टर नितीन राऊत , परिवहन व संसदीय कार्य मंत्री ऍड अनिल परब, विधायक दिलीप लांडे के साथ मुंबई के शिवसेना विधायक और मुंबई के अदानी इलेक्ट्रिसिटी, टाटा पॉवर, बेस्ट, महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण आदी  कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे । इस समय विधायक लांडे ने ऊर्जा मंत्री डॉ नितिन राउत को निवेदन देकर लोगो की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे तीन महीने का बिजली का बिल माफ करने की भी मांग किया फिलहाल अभी तक इस मुद्दे पर किसी भी तरह फैसला नही लिया गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट