ट्रांसपोर्ट के मालिक के साथ धोखाधड़ी फर्जी कुरियर कंपनी ने हड़पे हजारों रुपये

भिवंडी।। नारपोली पुलिस स्टेशन अंर्तगत ओसवाल वाडी अंजूर फाटा के पास ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय चलाने वाले एक व्यवसायी के साथ फर्जी कुरियर कंपनी द्वारा आऐ फोन काल ने 25,899 रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि के कलम 420 प्रमाणे मामला दर्ज किया है।

        पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भावेश राजेश सुमारिया निवासी ओसवाल वाडी, अंजूर फाटा ट्रांसपोर्ट व्यवसायी है। दिनांक 14 जुलाई को उनके मोबाइल पर फिल्पकार्ड कंपनी से फोन आया कि आप के आर्डर पर पार्सल आया है। इसके लिए आपको 20 रुपए का आँन लाईन पे करना होगा। तथा बातों में फंसा कर उनके पत्नी के नंबर पर एक लिंक भेजा तथा उसी पर पार्सल का चार्ज रकम 20 रुपए भेजने को कहा। सुमारिया ने अपने पत्नी पर आऐ लिंक को ओपन कर अपने बैक की जानकारी भरकर 20 रुपये का पेमेंट करने कि कोशिश की तथा इसी दरम्यान सामने से एक OTP नंबर आया। अज्ञात फोन कर्ता ने उस OTP नंबर की मांग किया। जिसे सुमारिया ने दे दिया।  OTP नंबर देते ही उनके आईडीबीआई बैक खाते से 25,899 कट गये। जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुआ है। जिसकी शिकायत उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। नारपोली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 420 प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच सहायक पुलिस निरीक्षक एल.बी. चव्हाण कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट