कल्याण डोम्बिवली में दूसरे दिन भी रहा मरीजो की संख्या में इजाफा, अब तक 8165 हुए स्वस्थ

कल्याण (रोहित शुक्ला)।। कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में आज भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी पायी गयी आज कुल 524 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की गई जिंसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,598 तक जा पहुची है इनमें 6208 मरीजो का उपचार चल रहा है तो वही 8165 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है वही आज 9 लोगो की मौत हो गयी इस आंकड़े के बाद मरनेवालों की संख्या बढ़कर 225हो गयी है । 

कल्याण डोम्बिवली में जहां दो दिनों तक कोरोना मरीजो की संख्या में कमी पाई गई वही दो दिनों से यह संख्या फिर तेजी के साथ बढ़ती चली जा रही है वही मरनेवालों के आंकड़े भी कम होने का नाम नही ले रहे है पर इन सब मे एक अच्छी खबर यह भी है कि ठीक होने वालों का अनुपात तेजी से बढ़ रहा है ।फिर भी यह आंकड़े डरानेवाले आ रहे है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट