
ट्रांसपोर्ट में हुई 25 लाख की चोरी, एक माह बाद भी नही दर्ज हुआ FIR
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 16, 2020
- 693 views
◼️ट्रांसपोर्ट मालिक केस दर्ज कराने के लिए काट रहे पुलिस स्टेशन का चक्कर
◼️एसीपी के हस्तक्षेप व शिकायत देने के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्यवाई
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण के रहनाल इलाके के एक ट्रांसपोर्ट का शटर तोड़कर अज्ञात चोर 25 लाख के कपड़े की चोरी कर फरार हो गए थें। घटना के एक माह बीतने के बाद भी अभी तक न तो केस दर्ज हुआ और न चोर पकड़े गए। जिसके कारण चोरी का केस दर्ज करवाने के लिए ट्रांसपोर्ट मालिक पुलिस स्टेशन का लगातार चक्कर काट रहे है ।हैरत की बात यह है कि इस मामले में एसीपी के हस्तक्षेप के उपरांत शिकायत देने के बाद भी केस दर्ज कर कार्यवाई करने के बजाय पुलिस मामले को लेकर आनाकानी कर रही है। जिसे लेकर लोगों में आश्चर्य व्याप्त है।
मालूम हो कि भिवंडी के रहनाल इलाके में स्थित साई सद्गगुरु कंपाउंड सी - 2 गोदाम में वसई में रहने वाले अनिल मिश्र का गजानन रोडवेज नामक ट्रांसपोर्ट है। जहाँ से वे पार्टियो के मॉल रखकर उसे मुंबई इलाके में डिलवरी करते है। गोदाम में बड़े तादात में पार्टियों का माल रखा था। इसी दरम्यान लॉक डाउन लगने से सारे काम धंधे बंद हो गया। जिससे उनके पास काम करने वाले कर्मचारी छुट्टी होने से गांव चले गए। ट्रांसपोर्ट मालिक अनिल मिश्र ने बताया कि इसी दरम्यान उनके सास का 15 जून को देहांत हो गया।जिसके बाद उन्होंने अपने ट्रांसपोर्ट के गोदाम की एक चाभी गोदाम में काम करने वाले दिनेश सिंह को तथा दूसरी चाभी अपने साढू शैलेंद्र मिश्र को देकर 16 जून को अपने गांव चले गए। इसी बीच 26 जून को उनके गोदाम का शटर उठाकर अज्ञात चोरों ने रात में 25 लाख रुपए कीमत का पांच पार्टियों का कपड़े का रोल व गांठ चुराकर फरार हो गए । जिसकी जानकारी उनके कर्मचारी दिनेश सिंह ने नारपोली पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने मौके वारदात पर पहुचकर चोरी का जायजा भी लिया। लेकिन घटना के एक माह बीतने के बाद भी अभी तक चोरी का एफआईआर नही दर्ज हुआ। ट्रांसपोर्टर अनिल मिश्र ने बताया कि चोरी की जानकारी होने के बाद 30 जून को वे गांव से आकर केस दर्ज करने ले लिए पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहे है। अनिल मिश्र ने बताया कि केस न दर्ज होने पर उन्होंने पुलिस स्टेशन में सहायक आयुक्त नितिन कौसडीकर के आदेश के लिखित शिकायत भी 13 जुलाई को दिया।इसके बावजूद पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश करने में आनाकानी कर रही है। इस मामले में नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि आजकल उस इलाके में लोग गलत चोरी की शिकायत कर रहे है। इसलिए पुलिस केस नही दर्ज कर रही है। हालांकि उन्होंने जल्द ही केस दर्ज करने का आश्वासन दिया है। इधर काम बंद होने व चोरी के बाद अनिल मिश्र को पार्टियां लगातार धमकी दे रही है। जिसके कारण उनका जीना दूभर हो गया है। उन्होंने पुलिस महकमे के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है
रिपोर्टर