भिवंडी ग्रामीण परिसर में कोरोना जांच निशुल्क करने की मांग
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 16, 2020
- 394 views
भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण में दिनोदिन कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। वही पर सरकार द्वारा कोरोना के कारण देशव्यापी लाॅक डाउन करने से नागरिक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। आर्थिक तंगी से तंग नागरिकों को अब कोरोना वायरस के जांच के लिए भी लगभग तीन हजार रुपये खर्च करना पड़ रहा है। नागरिकों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होने से जांच करवाना असंभव सा हो गया है। जिसके कारण ग्रामीण परिसर में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है।
जिसको देखते हुए भिवंडी के युवा सेना उपतालुका प्रमुख कल्पेश केणे ने भिवंडी पंचायत समिति के सभापति विकास भोईर को निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि जिला शासन द्वारा भिनार गांव में चल रहे कोविड अस्पताल में गरीबों , किसानों तथा मजदूरों आदि का कोरोना जांच निशुल्क किया जाये। जिसके कारण लोग भारी संख्या में जांच करवाकर इस वैश्विक महामारी से निजात पा सकें।
रिपोर्टर