
डिग्री परीक्षा लेने के फैसले से नाराज यूजीसी के खिलाफ विद्यार्थी भारती का उपवास आंदोलन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 16, 2020
- 558 views
भिवंडी।। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने डिग्री परीक्षा रद्द करने का फैसला करने के बाद,केंद्रीय गृह मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन ने परीक्षा आयोजित करने पर जोर दे रहे है। लाॅक डाउन व कोरोना संक्रमण को देखते हुए डिग्री परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विद्यार्थी भारती संघटना के राष्ट्रीय अध्यक्षा मंजिरी धुरी ने गुरुवारी सुबह से भिवंडी तालुका के बाप गांव स्थित मैत्रकूल संस्था आश्रम में उपवास आंदोलन शुरू किया है।
मंजरी धूरी ने डिग्री परीक्षाएं रद्द करने, एटीकेटी छात्रों को पास करने, छात्रों को छात्रवृत्ति देने, यूजीसी के उपाध्यक्ष भूषण पटवर्धन को तत्काल हटाने की मांग को लेकर उपवास आंदोलन कर रही है। वही पर उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं। वही पर आरती गुप्ता ,जितेश पाटील ,अर्जुन बनसोडे ,शुभम राऊत ,प्रणय घरत ,श्रेया निकालजे इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
रिपोर्टर