"ढोल के अंदर पोल" भिवंडी महानगरपालिका की राम कहानी

⬛ क्लर्क व सफाई कर्मचारी ही कोरोना योद्धा 

⬛ सक्षम अधिकारियों के 66 पद सहित कुल 810 पद रिक्त 

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका में कुल 66 समक्ष अधिकारियों के पद रिक्त होने से वैश्विक महामारी "कोरोना" रोकथाम में पालिका प्रशासन पूरी तरह नाकारा साबित हुई है. वही पर जान जोखिम में डालकर क्लर्को ने प्रभारी चार्ज संभाल कर कोरोना योद्धा के रूप में रातोदिन कार्यरत है.अफसोस की बात है, कि इनसे प्रथम व द्वितीय दर्जे का काम करवाया जाता है.किन्तु उस दर्जे का वेतन ना देकर सिर्फ उन्हें मूल वेतन दिया जा रहा है।
     
इस वैश्विक महामारी में महानगर पालिका के क्लर्क व कर्मचारियों ने अपने हाथों में बागडोर नहीं लेते तो शहर में लाशों का ढेर लग जाता। इस प्रकार की चर्चा अब शहर में होने लगी है.तथा अब कई सामाजिक संगठनों तथा जागरुक नागरिकों ने नगर विकास सचिव से इस विषय पर गंभीरता से लेने की मांग की है। 
     
महानगर पालिका में प्रथम वर्ग के कर्मचारियों के लिए 32 मंजूर पदों में केवल 9 ही पद पर कर्मचारी कार्यरत हैं.बाकी 23 पद खाली पड़े हैं.इसके साथ ही द्वितीय वर्ग कर्मचारियों के लिए 50 मंजूर पदों में केवल 7 लोग ही कार्यरत हैं बाकी 43 पद खाली है। तृतीय वर्ग कर्मचारियों के लिए भी मंजूर 1109 पदों में 612 कार्यरत तथा 497 पद खाली हैं.इसी तरह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए भी मंजूर 3171 पदों के बदले 2924 ही कार्यरत हैं और बाकी 247 पद खाली हैं.जिसमें 17 सफाई मुकादम, 78 सफाई कामगार और एक स्वीपर का भी रिक्त पद शामिल है.इस तरह कुल मिलाकर 4362 मंजूर पदों की जगह केवल 3552 लोग ही यहां कार्यरत हैं.बाकी 810 पद वर्षों से खाली पड़े हैं।

महानगर पालिका के प्रभारी अधिकारी:
भिवंडी महानगर पालिका में एल.पी.गायकवाड़ प्रभारी शहर अभियंता व प्रभारी कार्यकारी अभियंता पानी पुरवठा विभाग का कार्यभार संभाल रहे है.सुभाष झलके प्रभारी उप आयुक्त, प्रशासनिक अधिकारी, माध्यमिक शिक्षण विभाग, संदिप पटणावर प्रभारी वाहन व्यवस्थापक, जितेंद्र हेडाऊ प्रभारी सहा.आस्थापना विभाग प्रमुख,समीर जबरे प्रभारी एल. बी. टी विभाग प्रमुख, सुधिर गुरव प्रभारी भविष्य निवार्ह निधि विभाग प्रमुख, एन.डी. तांबे प्रभारी उप निबंधक ( जन्म मृत्यु विभाग) , सुरेन्द्र भोईर प्रभारी मिलकत विभाग, राजेन्द्र वामन वरलीकर प्रभारी शहर विकास विभाग प्रमुख, स्नेहल सुरेश पुण्यार्थी प्रभारी महिला व बाल कल्याण विभाग प्रमुख, अपर्णा भोईर प्रभारी अभिलेख विभाग प्रमुख, राकेश वानखेडे प्रभारी बारनिशी विभाग प्रमुख, विनोद मनोरे प्रभारी संगणक विभाग प्रमुख,श्री हेमंत गुलवी प्रभारी आरोग्य - शौचालय विभाग प्रमुख, निलेश नारायण संख्ये प्रभारी पर्यावरण विभाग प्रमुख आदि मनपा के वरिष्ठ क्लर्को को प्रभारी चार्ज देकर काम करवाया जा रहा है।

वरिष्ठ क्लर्को के सहारे पांचो प्रभाग की जिम्मेदारी:
भिवंडी मनपा में जहां प्रभारी चार्ज देकर क्लर्को के सहारे मुख्यालय का काम करवाया जा रहा है वही पर पाँचो प्रभाग के जिम्मेदारी भी क्लर्क संभाल रहे है। बालाराम जाधव समिति क्रमांक 01 के सहायक आयुक्त, सुनिल भोईर प्रभाग समिति क्रमांक 02, सुदाम जाधव प्रभाग समिति क्रमांक 03, शमीम अंसारी प्रभाग समिति क्रमांक 04 तथा सोमनाथ सोष्टे को प्रभाग समिति क्रमांक 05 के सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

प्रभारी चार्ज संभाल रहे क्लर्को के वेतन में वृद्धि नहीं :
महानगर पालिका में प्रभारी का चार्ज संभाल रहे क्लर्को को उस पद के अनुरूप वेतन से वंचित रखा जाता है उन्हे सिर्फ क्लर्क दर्ज यानी उनकी मूल नियुक्ति पद के अनुसार वेतन दिया जाता है। जबकि उस पद के काम की जानकारी नहीं होने से उन्हें दंडित करने की परंपरा "ढोल के अंदर पोल" वाली महानगर पालिका प्रशासन द्वारा खेल खेला जाता रहा है। शहर के जागरुक नागरिकों की अब पालिका प्रशासन पर उंगलियां उठाने लगी है कि,मनपा के वरिष्ठ कर्मचारियों से जब अधिकारी दर्जे का काम करवाया जाता है तो उन्हें उस दर्जे के वेतन से क्यो वंचित रखा जाता हैं ? इसके साथ ही उनकी पदोन्नति क्यों नहीं की जाती है ? इस प्रकार की चर्चा शहर के नागरिकों में व्याप्त है।

शासन से आऐ चार सहायक आयुक्तो को मुख्यालय में कुर्सी :
भिवंडी शहर में लगातार कोरोना संक्रमण फैलने के कारण शासन के नगर विकास विभाग ने जिम्मेदारी संभालने के लिए चार सहायक आयुक्तो को नियुक्ति कर भिवंडी महानगर पालिका भेजा। किन्तु इन्हे प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्तो की जिम्मेदारी ना देते हुए मुख्यालय में कुर्सी तोड़ अधिकारी की जिम्मेदारी पालिका प्रशासन ने सौंप दिया है।
         
सहायक आयुक्त मारुती गायकवाड़ को प्रभारी उपायुक्त बनाकर सार्वजनिक आरोग्य , कर मूल्यांकन, घन कचरा व्यवस्थापन प्रकल्प,मार्केट, परवाना, जाहिरात,अभिलेख व साहित्य सामग्री भांडार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
         
सहायक आयुक्त प्रितम पाटिल को आपातकालीन, अग्निशमन, स्थानिक संस्था कर,महिती व जनसंपर्क , जनगणना, दुरध्वनी,बारनिशी, संगणक व निवडणूक विभाग दिया गया है।
     
सहायक आयुक्त प्रिती गाडे को सार्वजनिक आरोग्य व घनकचरा व्यवस्थापन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।
     
इसी तरह सहायक आयुक्त दिपक सांवत कुछ दिनों पूर्व शासन ने भिवंडी पालिका में नियुक्ति किया जिन्हें कोविड का काम सौंपा दिया गया।
     
गौरतलब हो कि भिवंडी मनपा में सक्षम अधिकारियों के न होने सहित मंजूर पदों में से 810 पद खाली होने के कारण शहर विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ने सहित जहां वैश्विक महामारी कोरोना के उपाय योजना पर असर पड़ रहा है.इस तरह राज्य सरकार की उदासीनता के चलते पूरा शहर क्लर्को के हवाले हो गया है। मनपा प्रशासन की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण वर्ग एक और दो के अधिकारियों की भारी किल्लत है। क्योंकि इस दोनों वर्ग में कुल 82 अधिकारियों के बदले केवल 16 अधिकारियों से ही काम चलाया जा रहा है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट