
महाराष्ट्र कांग्रेस असंगठित कामगार सेल ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर तुफैल फारुकी की नियुक्ति
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 17, 2018
- 539 views
भिवंडी -भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी के असंगठित कामगार सेल भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर उजैफ राऊफ अंसारी की जहाँ नियुक्ति की गई वही पर ठाणे जिला अध्यक्ष पद पर तुफैल फारुकी को नियुक्ति किया गया । इस अवसर पर तुफैल फारुकी के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गयी।
ज्ञात हो कि भिवंडी शहर पावरलूम नगरी होने के कारण यहाँ पर लाखों मजदूर उत्तर प्रदेश,बिहार, उड़ीसा, बंगाल,कर्नाटक , तमिलनाडु आदि राज्यों से आकर अपना व अपने परिवार का जीवन निर्वाह करते है वही पर इनकी अनेक समस्याएं होती है जिसका निवारण करना असंभव होता है । परन्तु भिवंडी शहर के समाज सेवक तुफैल फारुकी ने सदा कामगारों के हक व समस्या निराकरण करने के तात्पर्य रहते है । इसी के देखते हुए महाराष्ट्र प्रदेश असंगठित कामगार सेल के अघ्यक्ष बदरुजमा ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस पार्टी तिलक नगर मुंबई के मुख्य कार्यालय में तुफैल फारुकी को ठाणे जिला अध्यक्ष व उजैफ राऊफ अंसारी को भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया इस अवसर पर भारी संख्या में तुफैल फारुकी के सर्मथक उपस्थित थे।
नवनिर्वाचित ठाणे जिला अध्यक्ष तुफैल फारुकी व भिवडी शहर अध्यक्ष उजैफ राऊफ अंसारी के भिवंडी आगमन पर भिवंडी शहर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शोहेब खान गुडडु ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर भिवंडी लोक सभा के पुर्व सांसद सुरेश टावरे ,भिवंडी मनपा नगरसेवक मो•मुक्तार खान, इमरान वली, हलीम अंसारी, प्रशांत लाड,मतलुब सरदार तथा परवेज खान,जकी महबूब अंसारी, भिवंडी कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी व वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी नेता हबीब अंसारी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। वही पर नवनिर्वाचित ठाणे जिला अध्यक्ष तुफैल फारुकी ने कहा कि हमारी टीम भिवंडी शहर सहित ठाणे जिला में असंगठित कामगारों के न्याय व हक के लिए हमेशा तात्पर्य रही है और रहेगी । वही पर इनकी हर समस्याएं के लिए शासन व प्रशासन से मदत दिलाने का काम किया जाऐगा ।
रिपोर्टर