
राज्य के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले AIMIM भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 20, 2020
- 657 views
◼बिजली बिल वृद्धि के खिलाफ कर रहे थे आंदोलन, मामला दर्ज
भिवंडी।। लाॅक डाउन के दरम्यान तीन महीने का बिजली बिल माफ करने तथा बिल की वृद्धि के खिलाफ जन आंदोलन कर रहे AIMIM भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू को भिवंडी में उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह अपने समर्थको के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे।
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर AIMIM अध्यक्ष खालिद गुडडू ने मुख्यमंत्री तथा उर्जा मंत्री को एक महिने पूर्व निवेदन पत्र देकर मांग किया था कि लाॅक डाउन के दरम्यान बिजली बिल तीन से चार गुना ज्यादा उपभोक्ताओं को भेजा गया है इसके साथ ही इस संकटकाल में सभी उद्योग धंधे, कारोबार, व्यापार पूरी तरह से ठप्प पड़ा हुआ है। लोग बीमारी के डर से अपने घरों में कैंद है। सरकार तीन महीने के बिजली बिल माफ कर जनता की मदद करें। किन्तु उनके निवेदन पर उद्धव सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं किया। जिसके कारण आज सोमवार 20 जुलाई को अपने समर्थकों के साथ बांद्रा स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे। भिवंडी के आनंद दिघे चौक के पास भिवंडी शहर पुलिस ने खालिद गुडडू सहित सैकड़ों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार AIMIM भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुडडू सहित 10 से 12 प्रमुख कार्यकर्ताओं के खिलाफ शहर पुलिस ने भादंवि की कलम 188 सहित मनाही आदेश 136 के उलंघन पर राष्ट्रीय आपत्ति अधिनियम कायदा अंतर्गत व साथरोग प्रतिबंधक कायदा नुसार मामला दर्ज किया है।
रिपोर्टर