नागवे गाँव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल, एक कि स्थिति गम्भीर

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिमुलतला से संवाददाता मुकेश कुमार की रिपोर्ट 

जमुई/सिमुलतला ।। थाना क्षेत्र के  नागवे गांव में सोमवार को जमीन विवाद के कारण  दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में चार लोग हो गये घायल ।  जिसमे एक कि स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। ग्रामीणों के पहल पर  घायलों को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा भेज दिया गया। जहां स्थिति को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर ईलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया है।  इस संदर्भ में घायल फागु यादव, टेकलाल यादव, रितो यादव, भुनमा देवी आदि ने बताया कि  इस मामले को लेकर पिछले कुछ दिन पूर्व पंचायत भी हुआ था। वाबजूद  हमलोगों के साथ मारपीट किया। हमलोगों ने तीन बार थाना को विवाद की जानकारी दिया, लेकिन थानाध्यक्ष ने कहा कि जमीन जगह के बारे में मैं कुछ नही कर सकता।यह सी0 ओ0 का मामला है।  इस बीच सोमवार को जमीन को लेकर बात। विवाद से गली गलौज होने लगा और एक पक्ष  बाबूलाल यादव, मुकेश यादव, रविन्द्र यादव, अरुण यादव,  घनश्याम यादव, पवन यादव, विक्रम यादव, विजय यादव,भिखारी यादव,प्रमोद यादव सहित कई अन्य लोगों द्वारा लाठी डंडा से मारपीट कर  हमलोंगों को जख्मी कर दिया। घटना में रितो यादव की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। वहीं इस बाबत दूसरा पक्ष के लोगों से हुई बातचीत में उनलोगों ने बताया कि हमलोग खुद की जमीन जोत रहे थे हमारे विरोधी पक्ष जबरन मना कर रहा था इसी कारण से विवाद हुआ और हमारे बाबूलाल यादव, मुकेश यादव, रविन्द्र यादव, व हमारे सभी गोतिया के साथ मारपीट किया गया है जिसमें कई लोग घायल हो गया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि घटना में अभी तक आवेदन  नहीं दिया गया है आवेदन लेते ही प्रथमिकी दर्ज कर करवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट