ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा गरीब दलित परिवार में खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट 

जमुई / बरहट ।। बरहट प्रखंड में ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा 350 गरीब दलित परिवार को 10 kg आटा एवं अन्य खाद्य सामग्री और  मास्क का वितरण किया गया दलित सेना के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडल एवं नवादा के दलित सेना के प्रभारी सुभाष चंद्र बोस के पहल पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते। हुए पड़ो पंचायत के भागलपुरा भूदानपूरी,  पटना मांझी टोला लकरा दलित टोला में 350 गरीब परिजनों के बीच कोरोना काल में 10 kg  आटा का वितरण किया गया एवं लोगों से अपील किया गया कि इस कोरोना वायरस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं मास्क का  उपयोग करें इस मौके पर ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के पवन कुमार दास कोषाध्यक्ष अनिल कुमार आशा पाल फाउंडेशन के राजेश कुमार निराला, अध्यक्ष सुलेखा कुमारी, जिला पदाधिकारी विनय कुमार ,एवं बबलू कुमार जितेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार धीरज, शिव कुमार पासवान,फेक्स अध्यक्ष विकास मंडल लखेय प्रेम पासवान एवं अन्य लोग मौजूद थे  !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट