भिवंडी पालिका में शासन से आऐ चारों सहायक आयुक्तो को प्रभाग समितियों में सौंपा गया सहायक आयुक्त का पदभार

◼ नुतन खांडे, प्रितम पाटिल, प्रिती गाडे व मारुति गायकवाड़ बने प्रभाग समितियों में सहायक आयुक्त


◼ प्रभारी सहायक आयुक्त सुदाम जाधव, सोमनाथ सोष्टे, सुनिल भोईर व शमीम अंसारी संभालेगें कार्यालय अधीक्षक का पद व कोविड का काम


◼ प्रभारी कार्यालय अधिक्षक लक्ष्मण कोकणी,संजय पुण्यार्थी व मुजित मुस्तिम संभालेगें लिपिक का काम


◼ सहायक आयुक्त दिपक सांवत व वरिष्ठ लिपिक से बने प्रभारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव अपनी कुर्सी बचाने में हुए कामयाब 


भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका प्रशासन में क्लर्क बनाम सहायक आयुक्तो का मुद्दा शहर के हर कोने में चर्चा का विषय बना हुआ था। जिसको देखते हुए पाँचो प्रभारी सहायक आयुक्तों ने भी मनपा आयुक्त डाॅ.पंकज आशिया को निवेदन पत्र देकर मांग था कि "वह क्लर्क दर्जे के कर्मचारी है किन्तु पूर्व में आऐ आयुक्तो ने उन्हें प्रभारी सहायक आयुक्त का पदभार संभालने के लिए जिम्मेदारी सौंपी थी.जो अब लगभग तीन वर्ष पूर्ण होने वाला है। सहायक आयुक्त पद वर्ग - 2 कर्मचारियों के लिए है। इस पद पर वर्ग -2 अधिकारियों की नियुक्ति की जानी चाहिए। इस खबर पर अखिल भारतीय हिन्दी समाचार बराबर निगाहें बनाकर रखा हुआ था तथा पल पल की खबरें पाठकों को पहुंचाया जा रहा था। आज मनपा आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने निर्णय लेते हुए शासन से आऐ चारों सहायक आयुक्तो ंको उनके मूल पद पर कार्यभार संभालने के लिए आदेश जारी कर दिया है।

◼ प्रभाग समिति के सहायक आयुक्त पद पर नियुक्त अधिकारी:

◾मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 02 के लिपिक सुनिल भोईर प्रभारी सहायक आयुक्त का पदभार संभाल रहे थे। अब उनके स्थान पर शासन से आऐ प्रितम पाटिल सहायक को सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है वही पर प्रितम पाटिल के पास इसके पूर्व मुख्यालय में सगंणक,घन कचरा व्यवस्थापन विभाग की जिम्मेदारी थी.

◾प्रभाग समिति क्रमांक 03 के लिपिक व निरीक्षक सुदाम जाधव प्रभारी सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी थी। उनके स्थान पर अब नुतन खाडे (उपायुक्त ) को सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं इसके पूर्व इनके पास सुरक्षा, कीड़ा व वाचनालय विभाग‌ की जिम्मेदारी थी.

◾प्रभाग समिति क्रमांक 04 के लिपिक शमीम अंसारी प्रभारी सहायक आयुक्त का चार्ज संभाल रहे थे अब उनके स्थान पर प्रिती गाडे को सहायक आयुक्त पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है इसके पूर्व इनके पास मनपा मुख्यालय में सुरक्षा, क्रीड़ा व वाचनालय विभाग की जिम्मेदारी थी।

◾ प्रभाग समिति क्रमांक 04 के लिपिक सोमनाथ सोष्टे को प्रभारी सहायक आयुक्त का पदभार सौंपा था.अब उनके स्थान पर मारुति गायकवाड़ को सहायक आयुक्त का पदभार सौंपा गया हैं. इसके पूर्व मनपा मुख्यालय में सहायक आयुक्त तथा उपायुक्त आरोग्य ,कर तथा मार्केट विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

◼ लिपिक से बने प्रभारी सहायक आयुक्त अब बने कार्यालय अधीक्षक :

प्रभाग समितियों में प्रभारी सहायक आयुक्त का पद भार संभाल रहे सुनिल भोईर को कार्यालय अधीक्षक प्रभाग समिति क्रमांक 02, सुदाम जाधव कार्यालय अधीक्षक प्रभाग समिति क्रमांक 03, शमीम अंसारी कार्यालय अधीक्षक प्रभाग समिति क्रमांक 04 तथा सोमनाथ सोष्टे को कार्यालय अधीक्षक प्रभाग समिति क्रमांक 05 का पदभार संभालने तथा कोव्हिड -19 काम करने के लिए आयुक्त डाॅ. पंकज आशिया ने आदेश जारी किया है।

◼ कार्यालय अधीक्षक संभालेगें लिपिक का काम:

प्रभाग समिति क्रमांक 03 में कार्यालय अधीक्षक का काम संभाल रहे लक्ष्मण कोकणी, प्रभाग समिति क्रमांक 04 के कार्यालय अधीक्षक संजय पुर्णाथी तथा प्रभाग समिति क्रमांक 05 के कार्यालय अधीक्षक मुजिब मुस्तिम को उनके मूल पद लिपिक पद पर आयुक्त ने भेज दिया है।

◼ सहायक आयुक्त दिपक सांवत व वरिष्ठ लिपिक से बने प्रभारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव की बची कुर्सी:

भिवंडी महानगर पालिका में हुए बदलाव की लहर में सहायक आयुक्त दिपक सांवत व वरिष्ठ लिपिक के बने प्रभारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव अपनी कुर्सी बचाने में सफल हुए है। जिसकी चर्चा शहर में बहुत तेजी के साथ हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब उपायुक्त खाडे को प्रभाग समिति क्रमांक 03 के सहायक आयुक्त पद का चार्ज दिया जा सकता है तो एक सप्ताह पूर्व ही पालिका में सहायक आयुक्त पद पर आऐ दिपक सांवत को प्रभाग समिति क्रमांक एक का सहायक आयुक्त पद क्यो नही दिया गया। लिपिक से बने प्रभारी सहायक आयुक्त बालाराम जाधव को क्यो पद से विमुक्त किया है। मनपा आयुक्त का क्या घन चक्कर है इस बात की चर्चा मनपा के गलियारे में गूंज रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट