मुंबई - नाशिक महामार्ग पर भीषण दुर्घटना, दो की मृत्यु एक घायल

भिवंडी।। भिवंडी के माणकोणी नाका के पास अंजूर पेट्रोल पंप के सामने एक कार व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर होने से मोटरसाइकिल पर सवार 02 लोगों की दर्दनाक मौत तथा एक गंभीर रुप से जख्मी होने की घटना मंगलवार को घटित हुई है। वही पर नारपोली पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
   
मिली जानकारी के अनुसार पंढरीनाथ वामन चौधरी (36) निवासी आंबेटेंभे मुरबाड, मिलिंद बाबू खंदारे (24) निवासी मोहने व दशरथ धोत्रे (29) निवासी आंबिवली उक्त तीनों लोग ठाणे महानगर पालिका, मुंब्रा विभाग के सफाई कामगार थे,जो ठेकेदारी पद्धति से महानगर पालिका में कार्यरत थे। सुबह तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो कर काम करने मुंब्रा जा रहे थे।माणकोणी नाका के पास स्थित अंजूर पेट्रोल के पास सामने से आ रही इंडिका कार डीजल भरवाने के लिए तेज गति से पेट्रोल पंप की तरफ घुमी ही थी कि दोनों से सीधी टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में पंढरीनाथ वामन चौधरी व मिलिंद बाबू खंदारे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही पर दशरथ धोत्रे गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिनका उपचार कल्याण के रुक्मिणी हॉस्पिटल में चल रहा है। नारपोली पुलिस ने इंडिका कार चालक 
प्रशांत सूर्यकांत इंगले के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक जी.बी. गणेशकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट