लोजपा नेता सुभाष पासवान ने आवेदन देकर सिकन्दरा की समस्या से जिला अधिकारी को कराया अवगत

सिकन्दरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट  

जमुई ।। सिकन्दरा प्रखण्ड मुख्यालय सहित आस पडोस के इलाके में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से लोगो मे काफी  डर हो गया है सिकन्दरा में पिछले कुछ दिनों की बात करे तो संक्रमित व्यक्ति की संख्या 65 पहुँच चुका जिससे लोग काफी सहम सा गये है।इस बीच सिकन्दरा में कोरोना की लड़ाई में प्रशासन की कोई तैयारी नही दिख रही है ना ही जाँच करने के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है ना ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोई समुचित व्यवस्था है जिससे कोरोना पर लगाम लगया जा सके।इन सभी परेशानी से सिकन्दरा की जनता जूझ रहे थे ।इसी बात को आगे तक पहुचाने के लिए दलित सेना प्रदेश महासचिव मुंगेर प्रमण्डल नवादा प्रभारी सह सिकन्दरा पूर्व प्रत्याशी सुभाष चन्द्र बोस उर्फ सुभाष पासवान ने आगे आकर सराहनीय कार्य करते हुऐ । जिला अधिकारी को आवेदन देकर सिकन्दरा सहित सिकन्दरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की समस्या से अवगत कराया।उन्होंने आवेदन में कहा कि सभी संक्रमित व्यक्ति के परिवारों का जाँच जल्द जल्द किया जाए।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ज्यादा से ज्यादा पीपीई किट उपलब्ध करवाया जाए। जिससे डॉक्टर सहित सभी कर्मी सुरक्षित रह सके।कोरोना संकर्मितो की जाँच के लिए अधिक से अधिक जाँच किट को उपलब्ध किया जाए।स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन सिलेंडर का अविलंब व्यवस्था किया जाए ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।सिकन्दरा सहित आस पास के गाँव को सेनेटाइज करवाया जाए।साथ ही उन्होंने यहां भी कहा कि अलीगंज ,महादेव सिमरिया जैसे सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना की जाँच का व्यवस्था किया जाए।इन सभी बिन्दु से जिला अधिकारी को अवगत करवाया गया साथ ही समुचित व्यवस्था की पूर्ति करने की मांग किया गया ताकि सिकन्दरा प्रखण्ड कोरोना के चपेट में आने से बच सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट