पुरानी रंजिश के कारण दो की पिटाई, 5 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर के रहनाल गांव स्थित चरनी पाडा परिसर इन दिनों आपसी झगड़े के कारण प्रतिदिन मारपीट होने की घटना घटित हो रही है। इस परिसर में हो रहे प्रतिदिन झड़प को देखते हुए ऐसा लगता है कि नारपोली पुलिस का भय इन सड़क छाप गुंडे को नहीं रहा है। एक सप्ताह के भीतर इसी परिसर में मारपीट की तीन घटनाएं घटित हुई है।
   
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले गोपी गिरी,कन्हैया गिरी,कृष्णा गिरी,दाऊ गिरी,अमित,महादेव ,किशोर पाटिल कुल सात लोगो ने मिलकर शौच करने जा रहे रमेश वाबु कुरे (17) के ऊपर पुरानी रंजिश के कारण धारदार हथियार से हमला किया था जिसकी शिकायत रमेश बाबु कुरे ने नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था। नारपोली पुलिस 6 से 7 धाराऔ के तहत सातों लोगो के खिलाफ मामला दर्ज भी किया था आगे की जांच पुलिस हवलदार एस.एस.बोरणारे कर रहे थे।
     
इसी को मन में दुश्मनी रखे रमेश वाबु कुरे (17) ने अपने साथीदार विकास आनंद भोये, विशाल आनंद भोये, रोशन बाबू कुर्रे, सूरज बाबू कुर्रे, नीलेश बाबू कुर्रे से मिलकर गोपी मुन्ना गिरी और विजय कांबले पर धारदार हथियार से हमला किया। जिसमें गोपी मुन्ना गिरी व विजय कांबले जख्मी हुए है। आज हुए वारदात की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक के.आर.पाटील कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट