गड्ढो और कचरे से संघर्ष करने को मजबूर संघर्ष नगर के लोग, बीएमसी है मौन

आकाश शेलार की रिपोर्ट

मुम्बई ।। मुम्बई में लगातार हो रही वर्षा के कारण संघर्ष नगर परिसर में सड़कों पर कचरे का ढेर जमा हो गया है वही सड़के गड्ढो में तब्दील हो गयी है पर अभी तक बीएमसी ने सड़को के गड्ढे भरने व साफसफाई के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जिससे यहां के रहिवासियो में नाराजगी फैली हुई है और उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण करने की मांग किया है ।

मुम्बई महानगर पालिका वार्ड क्र . 157 संघर्ष नगर में लोगो को बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कोरोना जैसे महामारी में और बारिश के मौसम के दौरान संघर्ष नगर में डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारी फैलने का ज्यादा खतरा होता है । यहाँ के रोड पे जगह जगह पर खड्डे है और उन खड्डों में बारिश का पानी भर जाता है तथा रास्तो पर रात में स्टीट लाइट ना होने के कारण बाइक चालको को बहुत दिक्कत होती है अगर जल्द ही इस समस्या का निराकरण नही किया गया तो आगे बड़ी दुःखत घटना भी हो सकती है संघर्ष नगर के स्थानिक रहिवासी समाजसेवक विक्रम यादव तथा अन्य रहिवासियो ने मुम्बई महानगर पालिका और स्थानिक नगरसेवक को परिस्थितियों से अवगत  भी कराया लेकिन अभी तक किसी ने भी इस परिसर की समस्या के लिए कोई भी पहल नही किया संघर्ष नगर की कचरे की समस्या खड्ढो भरे रास्ते , स्टीट लाइट जैसी समस्या मुम्बई महानगर पालिका एल वार्ड के अधिकारी जल्दी से जल्दी ठीक करे यह सभी संघर्ष नगर रहिवासीयो ने मांग किया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट