भिवंडी के अपराध शाखा पुलिस ने लाखों रुपए का माल जब्तकर नागरिकों को किया वापस

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस गुन्हे शाखा युनिट 02 के अधिकारियों ने नागरिकों के विभिन्न जगहों से चोरी किये गये मोबाइल फोन बरामद कर आज सोसल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन के नियमों का पालन करते हुए वापस किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 40 एंड्राइड फोन जिसकी बाजार कीमत लगभग 04 लाख रुपये आंकी गयी हैं। लाॅक डाउन के दरम्यान चोरों से बरामद कर नागरिकों को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत के नेतृत्व में वापस किया गया। वही पर नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज गुनाह संख्या 316/2020 भादंवि के कलम 454,457,380 जिसमें किसी प्रकार के सबूत चोरों द्वारा नहीं छोड़ा गया था.जिसकी जांच क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी कर रहे थे। पुलिस को विश्वसनीय सुत्रों से मिली जानकारी पर इस प्रकरण को अंजाम देने वाले वैभव गोपाल पवार (20) व संजय लालटू दास (28) को भिवंडी से गिरफ्तार कर लिया गया। इस वारदात को दोनों ने मिलकर जुन महिने में अंजाम देते हुए कार्गो और लाॅजीस्टीक प्रा.लि. कंपनी के गोदाम से घर फोडी कर 6,96,983 रुपये का मुद्दे माल चोरी कर फरार हो गये थे. भिवंडी क्राइम ब्रांच ने उक्त दोनो आरोपियों के पास गोदाम से चोरी किये गये दो बड़े स्पीकर, एल.सी.डी, माॅनिटर सहित कुल 5,66,856 रुपये कीमत के मुद्दे माल जब्त किया है। आज कंपनी व गोदाम के व्यवस्थापक को बुलाकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत ने वापस सौंप दिया है। इस दरम्यान पुलिस ने सोसल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन के नियमों का पालन‌‌ करते हुए भिवंडी गुन्हे शाखा -2 पुलिस ने कुल 9.66,856 रुपये का मुद्दे माल जब्त कर नागरिकों को वापस किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट