
दो लोगों की आपसी विवाद में थाने में दिया गया आवेदन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 24, 2020
- 313 views
सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। प्रखंड अंतर्गत राधा नगर निवासी रोहित कुमार ने मारपीट की घटना को लेकर आवेदन दे कर थाने में बताया की मैं मंगलवार को शाम घर से गहलोर गांव के मंदिर के पास समोसे की दुकान पर समोसा खा रहा था कुछ देर बाद कौशल शर्मा राहुल शर्मा पिता जागेश्वर शर्मा एवं जितेंद्र शर्मा आकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगा मैं किसी तरह भागकर घर आया और एक कमरे में बंद हो गया उसके बाद उसका समस्त परिवार लाठी डंडा लेकर हमारे घर घुस गया और हमें खोजने लगा तथा घर में डंडा और ईट पत्थर चलाने लगा जब मेरी मां से पूछा तो मां ने जवाब दिया कि अभी मेरा पुत्र घर पर नहीं है तो उनलोगों ने मेरे मां के साथ धक्का-मुक्की कर अभद्र व्यवहार भी किया तब ग्रामीण के समझाने पर धमकी देकर चला गया कि जब भी घर से बाहर निकलेगा तब तुम्हें मारेंगे और मैं 2 दिनों से घर से बाहर नहीं निकला परंतु आज मैं आवश्यक कार्य से घर से निकला तो हमें चारों ओर से घेरकर मारना शुरू कर दिया और अपने घर में बंधक बना लिया आरोपी के चार भाई कृष्णा शर्मा कपिल शर्मा भागीरथ शर्मा व जागेश्वर शर्मा व उसके पुत्र कौशल व राहुल सब मिलकर हमे मारा और जान से मारने की धमकी दी है मैं इस घटना से काफी आहत हूं तथा मेरा पूरा परिवार सहमा हुआ है वही दूसरा पक्ष में जागेश्वर मिस्त्री पिता राम स्वरूप मिस्त्री राधा नगर के रहने वाला ने थाने में आवेदन देकर कहा कि मेरा लड़का कौशल कुमार रोहित कुमार समोसा लाने के लिए गहलौत गया था गांव के ही रोहित कुमार शराब पीकर आ रहा था रास्ते में मिला और मेरे पुत्र से कहा कि समोसा खिलाओ तो यह बोला कि हम घर ले जा रहे हैं इतने में गाली गलौज करने लगा और कौशल कुमार को मारने लगा रोहित के पास पिस्तौल था उसने पिस्तौल से मेरे बेटे के सर पर मारा सिर फट गया ललाट कट गया तो मेरा भतीजा हल्ला किया और दौड़कर आया तब तक उसका भाई गौतम कुमार खेत में काम कर रहा था वह भी दौड़कर आया और मारने लगा जब तक हम लोग जुटे तब तक वह लोग भाग गया था भागते हुए मेरा बेटा के गले का 10 ग्राम का सोने के चेन छीन लिया और धमकी दिया की गोली मार देंगे तो श्रीमान से प्रार्थना करता हूँ कि मेरे बेटा पढ़ने वाला विद्यार्थी है वह पॉलिटेक्निक आ पढ़ाई कर रहा है वह लड़ने वाले में से नही है उन्होंने कहा कि रोहित कुमार असामाजिक तत्वों के साथ साठगांठ रखता है वह मानपुर अलीगंज में लड़की के साथ छेड़खानी भी किया था और गांव में शरारती तत्व का कार्य किया करता है अतः श्रीमान से प्रार्थना है कि मेरा लड़का सुपौल पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता है मुझे डर है कि ये लोग कुछ भी कर सकता है इसलिए मुझे न्याय दिलाने की कृपा की जाए
रिपोर्टर