
भारी बारिश में दीवार गिरने से दो की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 24, 2020
- 460 views
सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई / सिकन्दरा ।। पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण आज पचमहुआ गांव में गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे के करीब का घटना है जिसमे पचमहुआ गांव में राजेन्द्र यादव के मिट्टी का दीवार गिर जाने से उसके 19 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी एवं 3 वर्षीय पौत्र सम्राट कुमार की मौत घटनास्थल पर दीवार में दबकर हो गई।जबकि राजेन्द्र यादव की छोटी बहू पप्पू यादव की 26 वर्षीय पत्नी उषा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पप्पू यादव की पत्नी को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया।जिसे चिंताजनक स्थिति देख जमुई रेफर कर दिया गया।हालांकि इस घटना में राजेन्द्र यादव की पत्नी बेदामा देवी एवं बहु ममता देवी की आंशिक रूप से चोंटे आयी।बताया जाता है कि राजेन्द्र यादव की बेटी व अन्य परिजन मिट्टी के बने घर से सटे चापाकल से पानी ले रहे थे।इसी बीच काफी पुराना दीवार होने के कारण बुधवार की संध्या से लगातार दीवार के भींग जाने से दीवार एकाएक गिर पड़ा किसी को संभलने का मौका तक नही दिया दीवार के समीप खड़े राजेन्द्र यादव की बेटी और पौत्र की मौत घटना स्थल पर ही हो गया ग्रामीणों के सहयोग से गिरी दिवार के मलवे से लाश को निकाला गया।मौके पर सिकन्दरा थाना के अवर निरीक्षक अफजलुल हक,मकसूद खान, रंजीत प्रसाद यादव, सुरेश प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।घटना को लेकर पीड़ित स्वजनों के अलावा गाँव के लोगो के बीच मातम सा छा गया |पूरा माहौल गमगीन हो उठा। मृतक परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । इधर अंचलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आपदा राहत के तहत हर संभव सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआबजा दिया जायेगा।
रिपोर्टर